लेखनी प्रतियोगिता -24-Jan-2022 राष्ट्रीय बालिका दिवस
राष्ट्रीय बालिका दिवस
राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को मनाया ,
इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री गया बनाया |
भारत सरकार ने शुरुआत 2008 में की,
बालिकाओं को अधिकार देने की बात की |
उद्देश्य इस दिन का बालिकाओं की सुरक्षा था ,
स्वास्थ्य ,शिक्षा के प्रति उनको सचेत करना था |
इंदिरा को नारी शक्ति के रूप में याद किया जाता,
24 जनवरी को अलग ही महत्व दिया जाता |
कहीं कोई भेदभाव न हो बालिकाओं के साथ,
पोषक तत्व वाला भोजन मिले बालकों के साथ |
समाज के निर्माण में बालिकाओं का योगदान ,
नहीं अब हमारा उद्देश्य केवल उनका कन्यादान |
पहचान बालिकाओं आओ अपनी बना जाओ ,
सूरज की तरह बनकर नभ पर छा जाओ |
शिक्षा के साथ आत्मरक्षा की लेकर विधा,
नहीं होगी तुम्हें जग में कहीं भी कोई असुविधा |
नहीं है जमाना आज तुम कैद हो जाओ,
अब अधिकारों के लिए अपने जागृत हो जाओ |
इंदिरा बनो , बनो तुम अब मदर टेरेसा ,
लक्ष्मीबाई की तरह रण के लिए खड़ी हो जाओ |
महत्व एक दिन का ही न रह जाए तुम्हारा ,
आगे बढ़ोगी तो होगा सारा आसमान तुम्हारा |
अधिकारों को पहचान लो, कर्तव्यों को मान लो,
आत्मनिर्भर बनकर तुम अपना वजूद जान लो |
आज नहीं हो किसी से कम ,मन में न रखों गम,
बालिकाओं बढ़ो आगे जन-जन आज तुम्हारे संग ||
प्रतियोगिता हेतु
शिखा अरोरा (दिल्ली)
Sudhanshu pabdey
25-Jan-2022 12:20 PM
Very beautiful 👌
Reply
Shrishti pandey
25-Jan-2022 08:41 AM
Nice
Reply
Punam verma
25-Jan-2022 12:09 AM
Very beautiful
Reply